आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

,आवारा पशुओ से परेशान किसानों ने दिया ज्ञापन पीलीभीत तहसील अमरिया क्षेत्र के ग्राम भूडा़ कैमोर में आवारा पशुओ के कारण किसानों की खडी़ फसलें बरवाद हो रही है। पीडित किसानों का कहना है की भरा पझपेडा़ गौशाला में रहने बाले कार्यकर्ता रात को गौशाला के सारे पशु गांवों में छोड़ देते है जिसके कारण आवारा पशु गाव की फसलों में घुसकर फसलों को खा रहे है।आज ग्राम भूडा के ग्रामीणों ने इन पशुओं की रोकथाम के लिये उपजिलाधिकारी अमरिया रामदास सिंह को एक ज्ञापन के माध्यम से जानकारी दी। बही उपजिलाधिकारी ने जल्द ही इस समस्या का समाधान का आश्वासन दिया है