अमरिया में बिना रजिस्ट्रेशन के बर्षों से चल रहे ईट भट्टों पर जल्द गिरेगी गाज़ November 18, 2020 • No name पीलीभीत के तहसील अमरिया क्षेत्र में बर्षों से विना रजिस्ट्रेशन के ईंट भट्टों का संचालन किया जा रहा है लेकिन अधिकारी को इसकी भनक भी नही लगी है तहसील अमरिया क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक ईंट के भट्टो का संचालन हो रहा है जिसमें अधिकतर ईंट भट्टे अपनी परमीशन रजिस्ट्रेशन आदि फारमेलिटी को पूरा कर कार्य कर रहे है लेकिन कुछ भट्टे अभी भी विना रजिस्ट्रेशन विना रायलटी के चल रहे है जल्द ही इन पर गाज़ गिरने की सूचना है।