वरूण गांधी ने अमरिया में की सभाऐ जनता की सुनी फरियादें November 21, 2020 • No name भाजपा के राष्ट्रीय नेता व पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने अमरिया तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवो में सभाऐ कर लोगो की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि कोरोना की बजह से देश आज आर्थिक तंगी से गुजर रहा है हर ग्रामीण स्तर पर इसका सबसे ज्यादा असर हुआ है ऐसे में जो सपन्न लोग है वह वो लोग अपने गांव के लोगो का सहयोग करें वरूण गांधी ने कहा कि मै हमेशा चाहता हु कि मेरे जनपद का नाम दुनियां में रोशन हो और मेरा जनपद विकासशील हो और पीलीभीत हमेशा से मेरा घर परिवार रहा है और मै हमेशा आप सबके साथ हर घडी में साथ खडा हूं कभी किसी को को कोई समस्या आती है तो मुझे जरूर बताऐ मै उसका समाधान करूगा