अमरिया में लगा कैंप विधुत बकायादारों ने जमा किये बिल January 18, 2020 • No name विधुत विभाग की ओर से लगे कैंप में बकायादारों ने जमा किये बिल अमरिया विधुत सव स्टेशन पर आयोजित विधुत बकायादारों के लिये सरकार द्वारा व्याज दरों में मिल रही छूट तथा बकाया को आसान किश्तों में देने को लेकर आज अमरिया में लगे कैंप में क्षेत्र के सैकडो़ वकायादरों ने पहुंचकर अपना बकाया जमा किया तथा सरकार की इस योजना का लाभ उठाया। विधुत विभाग की ओर से आये अधिकारियों ने कैंप पर बैठकर जनता से सीधी बात करते हुऐ इस योजना के बारे में जानकारी दी।