अवैध तमंचा व देशी शराब सहित युवक को भेजा जेल January 29, 2020 • No name पीलीभीत,थाना सेहरामऊ उत्तरी:पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा चलाए गए कच्ची शराब व अबैध असलाहों के अभियान के अंतर्गत एक अभियुक्त धर्मपाल पुत्र छोटे लाल नि0 ग्राम पिपरा मुजफ्ता थाना से0म0उ0 पीलीभीत को 10 ली0 कच्ची शराब के साथ जामातलाशी से एक अदद तमन्चा नाजायज 12 बोर मय 2 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुऐ थे जिसको महेश सिंह द्वारा टीम बना कर ग्राम मुरादपुर नहर की पुलिया के पास गिरफ्तार कर जेल भेजा है जिस पर मुकदमा अपराध संख्या 13/2020 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम व मु.अ.स. 14/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत की गयी है