बन विभाग ने रोका मंदिर निर्माण पुजारी से की बरसुलूकी January 17, 2020 • No name गजरौला पीलीभीत पूरनपुर नेशनल हाईवे पर माला की गढ़ा रेंज में स्थित हनुमान मंदिर में हो रहे सुंदरीकरण कार्य को वन विभाग ने रोका वन विभाग ने कार्य कर रहे लोगों को खदेड़ा वहां पर रहने वाले बाबा जी से अभद्रता भी की सुंदरीकरण का सामान भी जब्त किया आखिर वन विभाग चाहता क्या है सुदरीकरण अच्छा नहीं तो मंदिर क्यों बनने दिया मेन कारण यह है कि मंदिर अच्छा होने से अक्सर वहां पर लोग आ करके रूकते हैं कई भक्त मन्नतें मांगते हैं मुराद पूरी होने पर जो कहते हैं वह वहां पर करते हैं जिससे बन विभाग की अवैध वसूली नहीं हो पा रही है इसलिए खिसाये बैठे हैं हिंदू धर्म के लोगो में आक्रोश धरना प्रदर्शन की चेतावनी