बन विभाग ने रोका मंदिर निर्माण पुजारी से की बरसुलूकी

गजरौला पीलीभीत पूरनपुर नेशनल हाईवे पर माला की गढ़ा रेंज में स्थित हनुमान मंदिर में हो रहे सुंदरीकरण कार्य को वन विभाग ने रोका वन विभाग ने कार्य कर रहे लोगों को खदेड़ा वहां पर रहने वाले बाबा जी से अभद्रता भी की सुंदरीकरण का सामान भी जब्त किया आखिर वन विभाग चाहता क्या है सुदरीकरण अच्छा नहीं तो मंदिर क्यों बनने दिया मेन कारण यह है कि मंदिर अच्छा होने से अक्सर वहां पर लोग आ करके रूकते हैं कई भक्त मन्नतें मांगते हैं मुराद पूरी होने पर जो कहते हैं वह वहां पर करते हैं जिससे बन विभाग की अवैध वसूली नहीं हो पा रही है इसलिए खिसाये बैठे हैं हिंदू धर्म के लोगो में आक्रोश धरना प्रदर्शन की चेतावनी