बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली

पीलीभीत विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की रैली निकालकर लोगों का किया गया जागरूक। पीलीभीत सूचना विभाग 21 जनवरी 2020/ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह (20.01.2020 से 26.01.2020) के उपलक्ष्य में आज दिनांक 21.01.2020 को रामलुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय, रानी अवनतीबाई बालिका इण्टर कालेज, कस्तूरबा गांधी, जू0हाई0स्कूल चिडियादाह में बालिकाओं की रैली निकाली गयी एवं रैली के माध्यम से बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। ग्राम ढेरा रिछोलाा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी सुवर्णा पाण्डेय ने बालिकाओं को उनके पोषण सम्बन्धी जानकारी दी एवं बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण के लिये जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला समन्वयक हिमांशी राज एवं जयश्री सिंह व कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन नीतू त्रिवेदी, पिंकी, देवीपाल, नरेन्द्र पाल आदि उपस्थित रहे।