चुर्रासकतपुर में एडी वेसिक ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण मिली खामिया

चुर्रासकतपुर के परिषदीय विद्यालय का ए डी बेसिक बेसिक ने किया आकस्मिक निरीक्षण मात्र उपस्थित मिले प्रधानाध्यापक रामनाथ* चुर्रासकतपुर में एडी बेसिक ने आकस्मिक 2:00 बजे विद्यालय का निरीक्षण किया जिसमें तमाम खामियां पाई गई विद्यालय में प्रधानाध्यापक के अलावा कोई शिक्षक मौजूद नहीं मिला इससे पहले प्रातः 9:30 बजे तक विद्यालय का मुख्य द्वार नहीं खुला और बच्चे बरसात में भीगते रहे उसके बाद काफी समय लेट लतीफ के बाद शिक्षक आए और उपस्थित लगाकार वापस चले गए इस विद्यालय का काफी बुरा हाल है जिसको लेकर कस्बा वासियों में विद्यालय के प्रति काफी रोष पनप रहा है इस संबंध में सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी इससे पूर्व गणतंत्र दिवस के पावन मौके पर इस विद्यालय की सबसे अधिक लापरवाही पाई गई जब विद्यालय में पुष्प न मिलने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने ध्वज में पत्तियां बांधकर ध्वजारोहण किया जिससे कस्बा वासियों में और रोस पनपा है और उन्होंने काफी समय से इस विद्यालय में कार्य कर रहे शिक्षकों का स्थानांतरण किए जाने की मांग की जाए इस संबंध में प्रधान पति नन्हे लाल भारती ने विद्यालय में फूल न होने पर आपत्ति जताई इस बिधालय की स्थित यह कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौ बजकर तीस मिनट तक नहीं खुला ताला स्कूल के मुख्य द्वार पर खड़े रहे बच्चे बिधालय की एक छात्रा ने फोन पर पूछा कहा है मेडम तो मेडम ने कहा कि बस में हू आ जाऊगी जल्दी क्या है जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मुखिया आदित्यनाथ योगी विद्यालय में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रहे हैं वहीं चुर्रासकतपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का काफी बुरा हाल है विद्यालय के मुख्य द्वार पर बच्चे घंटों खड़े रहते हैं और मुख्य द्वार नहीं खुलता है यह भी नहीं पता है कि विद्यालय की चाबी किसके पास है यह भी बच्चों को नहीं पता है शिक्षक 9:00 से 11:00 बजे तक आते हैं और उसके बाद 1:00 बजे ही छुट्टी कर वापस चले जाते हैं इस विद्यालय का काफी बुरा हाल है इस संबंध में जागरूक नागरिकों ने सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार से शिकायत कर विद्यालय के शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है बताया जाता है इस विद्यालय में कभी भी पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक समय से नहीं आते हैं यहां तक की प्रधानाध्यापक मायादेवी बरेली से बस द्वारा आती हैं जिस कारण वह समय से न आकर लगभग 11:00 बजे तक विद्यालय में आ पाती हैं जिससे विद्यार्थी विद्यालय के मुख्य द्वार पर उनका इंतजार करते रहते हैं और बच्चे फोन करते हैं कि मैडम किस समय आ रही हो मैडम कहती हैं कि बस पर हैं आ जाएंगे जल्दी क्या है इस तरह बच्चों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक माया देवी के मोबाइल नंबर हैं और बच्चे फोन कर पूछ लेते हैं अगर कोई अधिकारी आता है तो बच्चे पहले से ही उन्हें फोन पर बता देते हैं जिससे मैडम जल्दी आ जाएं इस विद्यालय का शिक्षा के नाम पर काफी बुरा हाल है जिसको लेकर कस्बा बासियो में काफी रोष व्याप्त है और उन्होंने इस विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को हटाने की मांग की है बताया जाता है प्रधानाध्यापक माया देवी का स्थानांतरण बौनी को हो गया था लेकिन इन्होंने बौनी में चार्ज न लेकर विभागीय अधिकारियों की सांठगांठ कर यहीं पर चार्ज ले लिया है और यह काफी समय से इसी विद्यालय में कार्यरत हैं जिससे उन्होंने बिभागीय अधिकारियों से सांठगांठ कर स्थानांतरण नहीं हो रहा है जिस कारण इन्हें तत्काल हटाए जाने की मांग की है