डीएम एसपी ने कलीनगर तहसील में सुनी जनसमस्याऐ

पीलीभीत, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कलीनगर का तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न। पीलीभीत सूचना विभाग 21 जनवरी 2020/जिलाधिकारी  वैभव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित महोदय की अध्यक्षता में तहसील कलीनगर का तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। तहसील समाधान दिवस में कुल 18 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुये, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही 03 शिकायतों का निस्तारण कराया गया। इसके साथ ही साथ उन्होंने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कहा कि अधिकारी अपनी-अपनी विभागीय शिकायतों का गुणवत्ता परक ढंग से निस्तारण करें, अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता की शिकायतों के निस्तारण हेतु मौका मुआइना अवश्य करें और शिकायतकर्ता सहित दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें तथा सम्बन्धित पोर्टल पर अपलोड़ करें। राजस्व सम्बन्धी मामलों में जहां पर पुलिस प्रशासन की आवश्यकता हो तो वहां पुलिस को साथ लेकर मौके पर निस्तारण कराया जाये। शिकायत सुनने के साथ साथ सम्बन्धित अधिकारियों को अपने अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से लोगों लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया गया। आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, खाद्य एवं रसद विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा अपने अपने स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह (20.01.2020 से 26.01.2020) के उपलक्ष्य में आज दिनांक 21.01.2020 को हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया गया। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी  रमेश चन्द्र पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सीमा अग्रवाल, डीएफओ सामाजिक वनिकी संजीव कुमार, उप जिलाधिकारी कलीनगर, जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र पाठक, अधिशासी अभियन्त विद्युत, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी, डीसी मनेरगा मृणाल सिंह, उप निदेशक कृषि यशराज सिंह, जिला कृषि अधिकारी, परियोजना निदेशक अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  देवेन्द्र स्वरूप व तहसीलदार कलीनगर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।