देवीपुरा में होने वाले सामुहिक विवाह की तैयारी शुरु

माता भगवती देवी गौशाला प्रसादपुर पर आज एक विशेष गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें दिनांक 30 जनवरी को होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम से जुड़े वर कन्याओं के अभिभावकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया उन सभी को कार्यक्रम से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए सभी को उक्त दिन प्रातः बेला में दिये गए समयानुसार पहुंचने का आग्रह किया गया मिशन व मिशन के कार्य के बारे में एवं पूजा गुरुदेव के बारे में बताया गया जैसा कि सभी को विदित है कि बसंत पंचमी 30 जनवरी को 51 आदर्श विवाह का कार्यक्रम अपनी तैयारियों की ओर बढ़ रहा है गौशाला परिसर में वर कन्या हेतु दिए जाने वाले उपहारों की संख्या में पलंग तैयार किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर अनेकों सम्मानित जनों एवं दानों की ओर से सहयोग व उपहार भी प्राप्त हो रहे हैं वही परिसर में भव्य यज्ञ शाला बनाने की तैयारियां चल रही हैं जनप्रतिनिधियों अधिकारियों एवं गणमान्य जनों को निमंत्रण पत्र के द्वारा आमंत्रित किया जा रहा है गौशाला व्यवस्थापक अनंतराम पा लिया एवं गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने इस भव्य कार्यक्रम में पहुंचकर वर कन्याओं को आशीर्वाद देने की अपील की है।