ड्यूटी पर सोते मिले सिपाही बीडियो वायरल होने पर एसपी ने किया लाईन हाजिर January 19, 2020 • No name पीलीभीत यूपी 112 की PRV 2073 पर नियुक्त पुलिसकर्मी का सोते हुए वीडियो वायरल के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान लेते हुए PRV 2073 पर तैनात हेड कांस्टेबल लक्ष्मी नारायण व कॉन्स्टेबल राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है तथा चालक होमगार्ड रमेशचंद्र के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जिला होमगार्ड कमांडेंट को सूचित किया गया है।