जिलाधिकारी ने किया बीसलपुर में विकास कार्यों का निरीक्षण

पीलीभीत,,निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर दिया जाये विशेष ध्यान और निर्धारित मानक के अनुरूप कराये जाये कार्य-जिलाधिकारी पीलीभीत जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा आज नगर पालिका बीसलपुर में चल रहे निर्माणाधीन विकास कार्यो का औचक निरीक्षण किया गया। आज निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बीसलपुर बिलसण्डा रोड पर निर्माणाधीन पुलिया, नगर पालिका बीसलपुर द्वारा स्टेशन रोड पर निर्माणाधीन आर0सी0सी0 रोड एवं डिवायडर तथा रामलीला रोड पर डूडा विभाग द्वारा बनाये जा रहा नाला व मोहल्ला दुबे में निर्माणाधीन आर0सी0सी0 रोड तथा बरेली- बीसलपुर रोड पर नगर पालिका द्वारा बनाये जा रहे नाले का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही साथ कामधेनु योजना के तहत स्वीकृत की गयी दुग्ध डेयरी का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा रामलीला रोड पर बनाये जा रहे नाले के निरीक्षण के दौरान प्रयोग में लाई जा रहीं ईटांे की गुणवत्ता व अन्य सामिग्री का मानक के अनुरूप न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित ठेकेदार को ब्लेैक लिस्ट करने और किये गये कार्य को पुनः मानक के अनुरूप कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया और इसके साथ ही साथ सम्बन्धित सहायक अभियन्ता को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने हेतु निर्देश दिये गये। इस दौरान उन्होने अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि नाले निर्माण का स्टीमेट की जांच कर ली जाये और साथ ही साथ नाले की लम्बाई को पुनः नाप करा ली जाये। इसके साथ ही पी0ओ0 डूडा को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि जो भी कार्य कराये मानक के अनुरूप कराये अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा मोहल्ला दुबे में निर्माणाधीन आर0सी0सी0 रोड और नाले का निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होनें अघिशासी अभियन्ता को ईटों के नमूने लेकर गुणवत्ता की जांच कराने हेतु निर्देशित किया और साथ ही साथ निर्देशित किया कि आर0सी0सी0 रोड में अच्छी गुणवत्ता की मोरिंग का ही प्रयोग किया जाये तथा कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। नगर पालिका द्वारा आर0सी0सी0 रोड व डिवाइडर बनाने का कार्य के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी बीसलपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यो को तेजी से कराया जाये और जो कार्य पूर्ण हो गये है उनका सत्यापन कराकर तत्काल रिर्पोट प्रेषित की जाये। निरीक्षण के दौरान बनाये जा रहे डिवाइडर के गुणवत्ता की परख हेतु अधिशासी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0 को निर्देशित किया और साथ ही साथ अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये कि जहां तक डिवाइडर का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है वहां सीमेन्ट का घोल व पेटिंग का कार्य कराने एवं रेलिंग का कार्य भी शीघ्र प्रारम्भ किया जाये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा बीसलपुर-बरेली रोड पर नगर पालिका द्वारा बनाये जा रहे नाले का निरीक्षण किया गया और अधिशासी अभियन्ता को प्रयोगिक सामिग्री की गुणवत्ता की जांच हेतू नमूना लेकर जांच कराने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उन्होने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया जो भी निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये और मानक के अनुरूप कार्य कराया जाये, यदि किसी प्रकार की कोई शिकायत पाई गयी तो सम्बन्धित के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी निर्माण कार्यो के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा पशुपालन विभाग द्वारा कामधेनु योजना के अन्तर्गत संचालित डेयरियों का भी निरीक्षण किया गया, इस दौरान ग्राम अहिरपुर नगला में संचालित डेयरी का निरीक्षण किया गया मौके पर डेयरी बन्द पाई गयी जिस पर उन्होने जिला पशु चिकित्साधिकारी को कडे निर्देश देते हुए कहा यदि योजना के तहत प्राप्त अनुदान का दुरूपयोग किया गया हो तो सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अतुल सिंह, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्लू0डी हरि स्वरूप व श्री अनिल कुमार राना, उप जिलाधिकारी बीसलपुर सौरभ दुबे, अधिशासी अधिकारी बीसलपुर, पी0ओ0 डूडा, तहसीलदार बीसलपुर, जिला पशु चिकित्साधिकारी पीलीभीत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।