जिलाधिकारी ने किया नगर पालिका में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण

जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद पीलीभीत द्वारा कराये जा रहे कार्यों का किया गया औचक निरीक्षण। पीलीभीत जिलाधिकारी  वैभव श्रीवास्तव द्वारा पीलीभीत नगर क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नाली निर्माण एवं इण्टरलाकिंग के कार्यों का निरीक्षण किया गया। नगर पालिका परिषद पीलीभीत द्वारा सांईधाम कालोनी में इंटरलाकिंग एवं नाली कार्य तथा पुराना टेलीफोन एक्सचेन्ज के पास नाली व इंटरलाकिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सांईधाम कालोनी में 103 मीटर इंटरलाकिंग व नाली के निर्माण कार्य जो 31 जनवरी तक पूर्ण किया जाना है, लेकिन कार्य अधूरा पाया गया और मौके पर कार्य नही कराया जा रहा था इस सबंध में असंतोष व्यक्त करते हुये कार्य में शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित जेई को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने व कार्य अभी तक पूर्ण न कराये जाने के सबंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये साथ ही साथ निरीक्षण के दौरान कराये जा रहे कार्य में प्रयोग हो रही सामिग्री की गुणवत्ता जांच हेतु अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण को नमूना लेकर परीक्षण कराने हेतु निर्देशित किया गया और यह भी निर्देशित किया गया कि कार्य समय पर न पूर्ण किये जाने पर सम्बन्धित ठेकेदार के विरूद्व नियमनुसार कार्यवाही की जाये। निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों द्वारा जल भराव की शिकायत किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा जल निकासी हेतु नाली का लेवल सर्वे कराने हेतु अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण अनिल कुमार राना को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि सडक निर्माण के जो भी कार्य लिये जाये, उस सडक को पूरी तरह से एक ही बार में पूर्ण किया जाये। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा टेलीफोन एक्सचेंज के पास कराये गये इंटरलाकिंग व नाली निर्माण का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कार्य पूर्ण पाया गया परन्तु इंटरलाकिंग का कार्य में खाली जगह पाये जाने पर तत्काल सही कराये जाने हेतु निर्देशित किया और साथ ही साथ प्रयोगिक सामिग्री की जांच हेतु अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री हरस्वरूप को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक देवेन्द्र सिंह मिश्र, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग हरि स्वरूप व अनिल कुमार राना, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पीलीभीत श्रीमती निशां मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।