कल होगा 51 कन्याओं का विवाह तैयारी पूरी

30जनवरी को होंगे 51 विवाह माता भगवती देवी गौशाला प्रसादपुर पर कल धूमधाम से संपन्न होंगे 51 आदर्श विवाह। यद्यपि बरसात के चलते हैं अनेक तरह की बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं फिर भी गायत्री परिवार द्वारा धूमधाम से कल 51 बेटियों के हाथ पीले किए जाएंगे जिसके लिए परिजन कार्यकर्ता दिलो जान से लगे हैं गौशाला पर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया गया है, पिछले 2 दिनों में हुई बरसात में काफी जलभराव के कारण अब पंडाल का स्थान परिवर्तित किया गया है व पार्किग के स्थान को भी बदला गया है कार्यक्रम नियत समय से ही प्रारंभ होगा,वरिष्ठ परिजन  लालता प्रसाद शास्त्री लालाराम मौर्या जगदीश प्रसाद एवं उनके सहयोगी टोली के सदस्यों द्वारा विधिवत वैदिक मंत्र उच्चारण के माध्यम से वर कन्याओं को पवित्र अग्नि के समक्ष सात फेरे दिलवाए जाएंगे वहीं भारी संख्या में पहुंचने वाले अतिथियों बारातियों के लिए छोले ,पूरी, कचौड़ी ,चावल, मिक्स सब्जी, मिष्ठान आदि की व्यवस्था गायत्री परिवार द्वारा की गई है। नवविवाहित जोड़ों को समाज के सहयोग से अनेकों उपहार जैसे पलंग रजाई गद्दा तकिया चादर डिनर सेट केतली कुकर कप सेट चटाई बाल्टी मग कंबल (मिठाइ,मट्ठी भाजी) साड़ी जग 5 बर्तन सेट टिफिन पानी बोतल सिंगार का सामान आदि आदि अनेक वस्तुएं प्रदान किए जाएंगे जो कि गौशाला पर पहुंच चुका हैं। बरसात के मद्देनजर यहां पर कन्याओं को ठहराने की व्यवस्था की गई थी उस स्थान पर जलभराव के कारण कुछ असुविधा उत्पन्न हो रही है जिसके लिए आने वाले सभी लोग से त्रिपाल पन्नी की व्यवस्था अपने-अपने वाहनों में करके लाने का आग्रह किया गया है। गौशाला व्यवस्थापक अनंतराम पालिया एवं मीडिया प्रभारी संदीप खंडेलवाल ने सभी से इस कार्यक्रम में पहुंचने का आग्रह किया है।