किसानों की फसलों को बरवाद कर रहे आवारा पशुओं को पकड़कर भेजा गौशाला

आवारा पशुओं को पकड़कर भेजा गौशाला अमरिया तहसील क्षेत्र में आवारा पशुओ की बाढ़ सी आ गयी है क्षेत्र के आस पास के किसानों की खेतों की खडी़ फसलों को खाकर लगातार नुकसान कर रहे है अमरिया क्षेत्र के बिलासपुर में बनी गौशाला जो निर्माणित होने के बाद भी अभी तक कोई पशु उसमें नही रखा गया है। और आवारा पशु किसानों की साल भर की मेहनत पर पानी फेर रहे है।जिससे परेशान होकर आज किसान मलकीत सिंह ने ग्रामीणों की मदद से बिलासपुर बडा़पुरा व आस पास के खेतों में फसलों का नुकसान कर रहे आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला देवीपुरा के वाहन में छोडा़ उसके बाद इन सभी पशुओ को पशु चिकित्सालय अमरिया लाया गया और कागजी़ कार्यवाही व परिक्षण करने के बाद देवीपुरा गौशाला छोड़ दिया गया।