परेवा डीवी फीटर पर नहर कटने से किसानों की फसलें जलमग्न January 24, 2020 • No name तहसील अमरिया के परेवा पुल के पास डी बी फीडर नहर कटी । नहर ओवर फिलो होने से नहर की पटरी कट गई जिससे 200एकड गेहूँ की फसल जलमग्न हो गई जिससे दो दर्जन से अधिक किसानों की गेहूँ की फसल प्रभावित है