फिट इंडिया प्रोग्राम के तहत कस्वे में निकाली साईकिल यात्रा

फिट इंडिया प्रोग्राम के तहत निकाली साईकिल यात्रा पीलीभीत, तहसील व व्लाक अमरिया में फिट इंडिया प्रोग्राम के तहत आज कस्वे में साईकिल यात्रा निकालकर जनता को जागरूक किया तथा समस्त ग्राम वासियों को शपथ दिलाई गयी जिसमें खुले में सोच न करना पालीथीन का उपयोग नही करना,खेतों में पराली न जलाना तथा डी कम्पोस से खाद बनाना व गावों में समूह के साथ सभी को रहना और आपस में शांतिपूर्वक महौल बनाना लडाई झगडा़ नही करना एवं फिट इंडिया प्रोग्राम के तहत अपने गांव के लोगों को जागरूक करना आदि की शपथ दिलाई गयी। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अमरिया रामदास सिंह, व्लाक प्रमुख, श्माम सिंह, खंड विकास अधिकारी डा0 मुकेश सिंह, ग्राम प्रधान पति इलयास अहमद, ग्राम पंचायत अधिकारी रामावीर सिंह, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।