पूरनपुर में फिट इंडिया प्रोग्राम के तहत निकाली साईकल रैली

फिट इण्डिया प्रोग्राम की रैली को ग्राम प्रधान ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना पूरनपुर ब्लाक की अल्पसंख्यक ग्राम पंचायत शेरपुर कला की प्रधान नाजिया खान ने अपने आवास से फिट इंडिया प्रोग्राम की रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना जिसको लेकर सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से दिए गय निर्देशानुसार फ़िट इण्डिया प्रोग्राम के तहत ग्राम शेरपुर कलां में साइकिल रैली का आयोजन ग्राम जिसमे प्रधानपति हाजी रियाजत नूर खान के साथ सैकड़ो ग्रामीणो नें हिस्सा लिया और उक्त प्रोग्राम के तहत 5 किलोमीटर तक साइकिल चलाई प्रोगाम में हाजी रियाजत नूर खान नें लोगों को फ़िट रहने सम्बन्धित महत्वपूर्ण बातें बताई इस मौक़े पर रोजगार सेवक अमानत रसूल पंचायत सदस्य मो.ज़ुबैर रज़वी , मुन्नन खान मझले खान साबिर खान रेहान रज़ा असलम कुरैशी जीशान खान सरताज खान जुनैद खान हाफिज हबीबुर्ररहमान साहब आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे.