ट्रेक में उतरा करंट कलीनर की मौत

ट्रेक में करंट उतरने से क्लीनर की मौत मृतक अमरिया क्षेत्र का अमरिया रेता बजरी से भरे डंफर में करंट उतरने से कलीनर की मौत हो गयी जानकारी के मुताबिक जसबंत सिंह नामक युवक थाना अमरिया क्षेत्र के दवका गौटिया का निवासी है वह पीलीभीत संधू ट्रास्फोर्ट पर कलीनर का काम करता था कल शाम रेता बजरी से भरी अपनी डंफर को लेकर गजरौला थाना क्षेत्र में गया था जिस जगह ट्रेक डंफर खडा़ था उस पर चढ़कर जसबंत कुछ संभालने लगा लेकिन विजली की लाईन से कहीं तार टच हो जाने के कारण उसमे करंट आ गया जिसके कारण जसवंत को भी करंट ने अपनी गिरफ्त में ले लिया सहयोगियों द्वारा घटना के बाद उपचार के लिये स्वास्थ्य सेवाएं ली गयी लेकिन डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। अमरिया क्षेत्र के गौटिया में रहने बाला युवक था मौत के कारण युवक के घर में कोहराम मच गया।