वाईक टैंपू भिडंत से होमगार्ड की मौत आधा दर्जन घायल एक की हालत नाजुक

वाईक टकराई टैंपू से एक होमगार्ड की मौत साथी गंभीर घायल पीलीभीत तहसील अमरिया क्षेत्र के ग्राम विसेन भट्टे के पास पीलीभीत से आ रहे वाईक सवार तथा अमरिया से जा रहे टैंपू पर टक्कर लगने से वाईक सवार होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया तथा पीछे बैठे साथी भी गंभीर घायल हो गया जिसमें उपचार के लिये ले जारहे होमगार्ड की जहानाबाद के पास मौत हो गयी तथा साथी गंभीर घायल है। जानकारी के मुताबिक़ ओम प्रकाश पुत्र रामस्वरूप ग्राम गायवोझ थाना अमरिया।अपने साथी राम प्रकाश पुत्र नन्कू थाना दियोरिया के साथ पीलीभीत से आ रहा था जहानाबाद थाना क्षेत्र के विसेन भट्टे के पास वाईट अमरिया से आ रहे टैंपू में टकरागयी। जिससे दोनो वाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसमे वाईक चला रहे होम गार्ड की रास्ते में मौत हो गयी। इधर टैंपू में बैठी सवारियों को भी हल्की चोटें आयी जिनका अमरिया व जहानाबाद सीएचसी में उपचार कराया गया है।