वाईक ट्रेक की भिडंत वाईक सवार गंभीर घायल

पूरनपुर ट्रेक वाइक की भिडंत चालक गंभीर रूप से घायल एकरः पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव ढक्का चार्ट मे ट्रक वाइक की भिडंत वाइक चालक शिवकुमार पुत्र निर्मल मण्डल निवासी ढक्का चार्ट गंभीर रूप से घायल 108 एमबुलेंस की मदद से लाया गया पूरनपुर सीएचसी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल किया रेफर प्रधानपुत्र हरेंद्र सिंह ने बताया कि गन्ने भरा ट्रक आ रहा था और शिवकुमार वाइक से जा रहा था कि अचानक ट्रक और वाइक भिडंत हो गई वही युवक के ट्रक की साइड लगने से युवक पत्थर पर जा गिरा जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और 108 एमबुलेंस की मदद पूरनपुर सीएचसी लाया गया जहा हालत गंभीर दे जिला अस्पताल रेफर कर दिया