आज का कानपुर दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता हुऐ सम्मानित February 25, 2020 • No name आज का कानपुर समाचार पत्र की छठवीं वर्षगांठ हुई सम्पन्न,,, दैनिक आज का कानपुर पेपर में सम्मानित होते बहराईच/श्रावस्ती ज़िले ब्यूरो ज़की सिद्दीकी, तहसील से सईद खान, दानिश, क्राइम रिपोर्टर, फ़िरोज़ को सम्मान मिलता हुआ एक फोटो बहराईच ज़िले की अच्छी खबरे के लिए ,,, कानपुर।आज का कानपुर समाचार पत्र की छठवीं वर्षगांठ का आयोजन सिविल लाईन्स मे स्थित स्टाक एक्सचेंज आडोटोरियम मे सम्पन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि राज्यमंत्री नीलिमा कटियार सम्मलित हुई कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान संपादक डाक्टर इकबाल अहमद व उप संपादक एस पी विनायक व बालीवुड अभिनेत्री ममता सक्सेना ने दीप प्रजवल्लित करके किया इस अवसर पर नैनीताल से आए वरिष्ठ पत्रकार उमेश राणा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय की पत्रकारिता करना आसान काम नही है क्योंकि शासश प्रशासन द्धारा पत्रकारों का बिल्कुल सहयोग नही किया जाता यदि कोई पत्रकार के साथ फील्ड पर कोई घटना घटित हो जाती है तो पुलिस प्रशासन भी पत्रकार के खिलाफ ही मुकदमा लिखने की कोशिश करता है क्योंकि पत्रकार निष्पक्षता से लिखता है उन्होंने राज्यमंत्री नीलिमा कटियार के माध्यम से मुख्यमंत्री को संदेश दिया कि पत्रकारों की इस दयनीय दशा पर कोई उचित कदम उठान चाहिए ताकि पत्रकार भी निर्भय होकर अपना कार्य कर सके।बलराम पुर से आए प्रेस क्लब अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार सुखदेव चौरसिया ने कहा कि आज का कानपुर समाचार पत्र जिस तरह से अपना प्रचार प्रसार बढा रहा है तो वो दिन दूर नही जब ये समाचार पत्र भी देश की अग्रिम समाचारों पत्रो की श्रेणी मे खडा़ होगा इस अवसर पर मुख्य अतिथि नीलिमा कटियार ने कहा कि पत्रकार सच मे देश का चौथा स्तम्भ है क्योंकि पत्रकार ही जनता को सच्चा आईना दिखाता है किंतु पत्रकारों को जो सम्मान मिलना चाहिए वे सम्मान आज के पत्रकारों को नही मिल पा रहा है इसलिए वे इस मंच के माध्यम से आश्वासन देती है कि जो संभव हो सकता है वे पत्रकारों के हित के लिए जरूर करेंगी वही कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे आर्यनगर विधानसभा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वे पिछले तीन वर्षो से आज का कानपुर समाचार पत्र के वार्षिक उत्सव मे शामिल हो रहे है इसलिए वह इस कार्यक्रम मे मेहमान नही मेहजबान के रूप मे सम्मलित हुए है और इस समाचार पत्र के बढते हुए प्रचार व प्रसार से आज ये समाचार पत्र कही भी नाम का मोहताज नही है।कार्यक्रम मे सीसामऊ विधान सभा से विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र मे कोई भी जाति धर्म नही होता है और पत्रकारिता ही एक ऐसा क्षेत्र है जो सभी को सच्चाई का आयना दिखाती है।कार्यक्रम मे कानपुर प्रेस क्लब के सरंक्षक सरद बाजपेयी व महामंत्री कुशाग्र पांडेय भी सम्मलित हुए कार्यक्रम मे प्राणी उद्दान के पीआरओ विश्वजीत सिंह ने भी सम्मलित हुए जिन्होंने आज का कानपुर समाचार पत्र की छठवीं वर्षगांठ के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र मे जिस तरह से बडे़ संस्थान के साथ मिलकर छोटे संस्थान भी कम सर्कूलेशन होने के बाद भी उनके द्धारा लगातार अच्छे समाचार प्रकाशित किए जा रहे है उससे पत्रकारिता के क्षेत्र मे निरंतर विकास दिख रहा है क्योंकि छोटे बैनरो के पास संशाधनों की कमी है उन्होंने आगे कहा कि मुझे हर्ष है कि इस कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ कार्यक्रम का सचांलक उप संपादक एस पी विनायक ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान संपादक डाक्टर इकबाल अहमद द्धारा की गयी।कार्यक्रम मे आए हुए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियो व आए हुए सभी पत्रकारों का माल्यार्पण करके साल उडाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही आए हुए विशिष्ट अतिथियों ने समाचार पत्र के टीम के सभी साथियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी।वही वरिष्ठ पत्रकार अजय ने सभी को पत्रकारिता के क्षेत्र मे कई विशेष जानकारी दी इस अवसर पर आईरा के प्रदेश पदाधिकारी गोपाल गुप्ता व संजय शर्मा ने प्रधान संपादक को ढेरो शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कार्डियोलॉजी हास्पिटल के एचओडी आर के वर्मा,उधोग व्यापार मडंल अध्यक्ष टीकम चंद सेठिया,श्री गोपाल तुलसीयान,ममता सक्सेना,एंकर विनीत त्रिपाठी,पूजा गुप्ता,एलआईयू अधिकारी संजीव दिक्षित,बिल्हौर लॉयर्स एसोसिएशन अध्यक्ष सुशांक मिश्रा,वरिष्ठ पत्रकार हरिनाथ सिंह,सुखदेव चौरसिया,आलोक अवस्थी,उमेश सिंह राणा,समाज सेवी सत्यम सिंह राजावत अर्पण ओमर,सुषमा दुबे,डाक्टर राकेश रावत व आईरा सगंठन से प्रदेश पदाधिकारी गोपाल गुप्ता व संजय शर्मा,मडंल टीम से मोहसिन,मोमिन अली,सुशील उत्तम,नूरूल अनवर(नदीम),जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवमगंल शुक्ला,जिला मंत्री सूरज वर्मा,जहीर खान,अंकित सिंह तोमर,राज शर्मा,स्वाती वर्मा,जकी साबरी,अभीषेक चौधरी,अरूण जोशी,पवन उमराव,सौरभ गुप्ता,संतोष पांडेय,ब्रजेश कुमार तिवारी,बिल्हौर तहसील अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा,शरद शर्मा,वाजिद खान,शहीद, मो इरसाद, आदि लोग मौजूद थे। वही आज का कानपुर समाचार पत्र से प्रधान संपादक डाक्टर इकबाल अहमद,उप संपादक एस पी विनायक,प्रबंध संपादक दीपक पाठक,समाचार संपादक मयंक सैनी,प्रसार व्यवस्थापक एस पी श्रीवास्तव,प्रदेश ब्यूरो आकाश चौधरी,मडंल प्रचार व्यवस्थापक दिनेश मिश्रा,मडंल ब्यूरो नीरज राणा,कानपुर दक्षिण प्रभारी सवांददाता शकील अहमद,सवांददाता व छायाकार अफजाल हुसैन उस्मानी,वरिष्ठ छायाकार राजोल गुप्ता,शानू खान,शराफत अली,रत्नश सिन्हा,मोहम्मद इमरान,फहीम,आलोक कुमार झावर,राहुल कश्यप,अजय राणा,शिवा,सपना श्रीवास्तव,सजंय कुमार,कपिल किशोर,धर्मेन्द्र कुमार,नीरज शर्मा,जावेद इकबाल खानं,सना खान,अनस अहमद,मानस शर्मा,बिल्हौर तहसील सवांददाता टीकम सिंह,विपुल सिहं,पवन कश्यप,प्रेम प्रकाश राठौर,मोहम्मद आसिफ,जावेद बिन अली (ग़ाज़ीपुर),जकी आलम सिद्दीकी (बहराईच),सैयद खान,रश्मि सिंह चौहान,दीपिका सिंह सेगंर,वहीद उद्दीन,कमरूद्दीन( मौदहा)अजय अवस्थी (लखनऊ),नागेंद्र पांडेय,वकील अहमद,प्रियंका सिंह,सत्या,राजेश वर्मा,सुरेश कुमार,रविंद्र कुमार,अनवर हुसैन,फाहद,योगेश मिश्रा,वीरेंद्र गुप्ता,मनोज वर्मा,फहद मोईन,मोहम्मद शमशेर,मोहम्मद नफीस व टीम के अन्य पत्रकार मौजूद थे।