आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर व्यापारियों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

अमरिया सर्राफा व्यापारी पर की गई फायरिंग को लेकर व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा व्यापारियों ने कहा है एक सप्ताह से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर सकी दो बार थाना प्रभारी से मिलकर अवगत कराया जा चुका है सर्राफा व्यापारी हिमांशु गुप्ता को जान माल का खतरा बना हुआ है अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार किया जाये थाना प्रभारी पुष्कर सिंह हमलावरों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर टाल मटोल कर देते हैं हमलावरों की की पहचान कर ली गई है फिर भी पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है जिससे सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं पुलिस द्वारा की गई अब तक की गई कार्रवाई से व्यापारी खुश नहीं हैं पुलिस की कार्य शैली से व्यापारियों में आक्रोष है अगर चौबीस घंटे में हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो कस्बे का व्यापारी वर्ग मार्केट बंद करके धरना प्रदर्शन करेगा ज्ञात रहे 25 जनवरी को कस्बे के व्यापारी हिमांशु गुप्ता से साइड लेने को लेकर बाइक सवारों से कहा सुनी हो गई थी लोगों ने बीच बचाव कर दिया था धुंधरी गांव के पास मकसूदी भट्टे के पास पीछे से आकर व्यापारी पर फायरिंग कर दी जिसमें हिमांशु गुप्ता बाल बाल बच गया था भट्टे पर घुसकर युवक ने अपनी जान बचाई थी फायर करने वाले हमलावर भट्टे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये थे हमलावरों की शिनाख्त सुक्खा व भोला के रूप में हुई थी