अमरिया बैंक ऑफ बडौदा द्वारा किसानों को किया सम्मानित February 29, 2020 • No name अमरिया बैंक ऑफ बडौदा द्वारा किसानों को किया सम्मानित अमरिया तहसील मे स्थित बैंक ऑफ बडौदा द्वारा आज किसानों के हित की विशेष योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत क्षेत्र के 14 किसानों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच तहसीलदार अमरिया शेर बहादुर सिंह द्वारा किसानों को योजना का प्रारूप दिया गया। जिसमें अमरिया क्षेत्र के मो0 नाजिम,सत्यपाल, अकील अहमद,मुश्ताक अहमद,आमना बेगम,अफरोज अहमद,जियाउल हसन,शिव कुमार,आदि किसानों को सम्मानित किया गया। वही शाखा प्रवंधक नारायण लाल ने बताया सरकार द्वारा चलाई जा रही सम्मान निधि किसानों के हित की योजना है किसान भाई इस योजना का लाभ अवश्य लें इस मौके पर ऋण अधिकारी विपिन कुमार,कृषि ऋण अधिकारी प्रदीप कुमार, हर्ष कुमार शर्मा,बैंक मित्र हरीश कुमार, गौरभ कुमार व रईसुद्दीन सहित सैकडो़ किसान उपस्थित रहे।