अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई तीन लोगो की मौके पर मौत

 पीलीभीत में सुबह तड़के अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई सड़क दुर्घटना में तीनों कार सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं मौके की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर pm के लिए भेज दिया है । घटना NH 730 के पूरनपुर खमरिया पट्टी गांव की है । वीओ 01 - घटना उस वक्त की है जब तीन कार सवार लोग सुबह करीब 03 बजे पूरनपुर chc से अपने रिश्तेदार घायल मरीजो को देख कर अपने घर वापस लौट रहे थे । उसी दौरान NH 730 पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई । टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीनों कार सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई ।वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस में मौके पर पहुंच कर कार में फंसे तीनो युवकों के शवों को कब्जे में लेकर pm के लिए भेज दिया है ।डाक्टर ने बताया कि सुबह करीब साढ़े तीन बजे एक अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई है जिसमे तीन लोग सवार थे वे म्रत अश्वथा में अस्पताल लाए गए जिनको पुलिस ने pm के लिए भेज दिया है । परिजनों ने बताया कि सुबह कार में सवार होकर तीनो लोग अपने दोस्त की गाड़ी पलटने की सूचना पर ये तीनो लोग उसकी गाड़ी निकलवा कर अस्पताल में भर्ती करा कर घर लौट रहे थे उसी बीच कार अनियंत्रित होकर पेड़ में जा टकराई और उसमें बैठे दो सगे भाई व उनके दोस्त की मौत हो गई है ।