अपर जिलाधिकारी ने किया हेंंडलयूम एसपो। का उद्घाटन

पीलीभीत, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व द्वारा स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो 2020 का किया गया उद्घाटन। पीलीभीत सूचना विभाग 12 फरवरी 2020/ विकास आयुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, वर्ष दिल्ली द्वारा स्वीकृत स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो-2020 का आयोजन यशवन्तरी देवी मन्दिर परिसर, पीलीभीत में दिनांक 11.02.2020 से 24.02.2020 तक समय प्रातः 11ः00 बजे से रात्रि 8ः00 बजे तक किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अतुल सिंह के कर कमलों द्वारा दिनांक 12.02.2020 को अपरान्ह 12ः00 बजे किया गया। एक्सपों में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये हथकरघा बुनकरों द्वारा उत्पादित उच्च कोटि के हथकरघा वस्त्रों जैसे मऊ एवं बनारस की मिल्क साड़ियां एवं डेस मैटेरियल बिजनौर के आर्कषक बेड कवर, बेड सीट पर्दो आदि वस्त्रों का प्रदर्शन एवं बिक्री उचित एवं रियायतरी दरों पर की जायेगी।