अवैध रूप से चल रहे मदरसे से पडौसियों को परेशानी डीएम से की शिकायत February 06, 2020 • No name अवैध रूप से चल रहा मदरसा पडौस में रहने बाले हो रहे परेशान पीलीभीत के पूरनपुर मोहल्ला साहूकारा में बार्ड नं 12 में अवैध रूप से मदरसा संचालन है जिसको लेकर आस पास के लोग हमेशा परेशानी में रहते है क्यूकि उसके बराबर में ही आंगनवाड़ी केन्द्र है मात्र 5 वीं क्लास की मान्यता लेकर मदरसे की संस्थाप शफिया खातून नियमों की धज्जियाँ उढा़ रही है। मदरसे में बढ़ने बाले बच्चे आस पास में रहने बाले लोगों के घरों में तांकझांक करते रहते है तथा आपस में खेलकूद के दौरान उधम मचाते रहते है जिसके कारण पडौसी दुखी है कई बार इसकी शिकायत संस्थापक से भी की लेकिन महिला होने का फायदा उठाते हूऐ शफिया खातून ने शिकायत करने बाले लोगों के साथ बत्तमीजी दिखाई वही शिकायत कर्ता़ओं ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र के माध्यम से सारी घटना से अवगत कराया है