बारात लेकर जा रही बस नदी में गिरी वाराती घायल

बरात लेकर आ रही बस स्टेयरिंग फेल होने से नहर में गिरी बीसलपुर थाना क्योलड़िया के गांव जरपा मोहन पुर निवासी मिही लाल के लड़के की बारात लेकर एक बस दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव मधबापुर निवासी प्रकाश के यहां जा रही थी रात के 8बजे जरा कोठी होते हुए कटैया देबी मंदिर के सामने पहुंचते ही बस का स्टेयरिग फेल हो गया जिस कारण बस नहर में जा गिरी बस में बैठे लगभग 50यात्री सकुशल बाल बाल बच गए बस नहर में गिरने की सूचना बरातियों ने फोन द्वारा अपने रिश्तेदार प्रकाश को दी बस के चालक विजय कुमार ने बताया कि तभी मधबापुर से आये एक दर्जन लोगों ने बस में तोड़फोड़ करते हुए नौ शीसे तोड़ डाले उसी दौरान दियोरिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस देखकर लोग मौके से भाग गए चालक विजय कुमार ने इसकी तहरीर पुलिस को दे दी है।