बीसलपुर में पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस पर सुनी जन समस्याएं February 18, 2020 • No name पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में तहसील बीसलपुर का तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न। पीलीभीत सूचना विभाग 18 फरवरी 2020/पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित की अध्यक्षता में तहसील बीसलपुर का तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की शिकायतों की सुनवाई की गयी और निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 36 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुये, जिसमें से मौके पर 01 शिकायत का निस्तारण किया गया। उन्होंने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कहा कि अधिकारी अपनी-अपनी विभागीय शिकायतों का गुणवत्ता परक ढंग से निस्तारण करें, अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता की शिकायतों के निस्तारण हेतु मौका मुआइना अवश्य करें और शिकायतकर्ता सहित दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें तथा सम्बन्धित पोर्टल पर अपलोड़ करें। राजस्व सम्बन्धी मामलों में जहां पर पुलिस प्रशासन की आवश्यकता हो तो वहां पुलिस को साथ लेकर मौके पर निस्तारण कराया जाये। तहसील समाधान दिवस मे मुख्य विकास अधिकारी श्रीनिवास मिश्र, उप जिलाधिकारी बीसलपुर, परियोजना निदेशक अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र पाठक, उप निदेशक कृषि यशराज सिंह, डीसी मनरेगा मृणाल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी एवं तहसीलदार बीसलपुर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।