चेयरमैन की अध्यक्षता में नगर पालिका की बैठक February 25, 2020 • No name चेयरमैन की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद की बैठक संपन्न पूरनपुर नगर पालिका परिषद की बैठक चेयरमैन प्रदीप जायसवाल उर्फ़ लल्लन की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में संचारी रोग नियंत्रण के बारे में जानकारी दी गई सभी वार्डों में साफ-सफाई को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए साफ सफाई की जिम्मेदारी नगर पालिका की ही नहीं बल्कि पंचायती राज विभाग जल निगम शिक्षा विभाग सहित सभी विभागों की जिम्मेदारी बनती है अब नगरपालिका की जेसीबी ₹800 प्रति घंटे पर किराए पर मिल सकेगी बैठक में मुख्य रूप से नगरपालिका ईओ आर के भार्गव लेखाकार अमित मिश्रा दिनेश भारती सभासद तौफीक अहमद कादरी मोहम्मद मिया बरकाती मुकेश गुप्ता शैलेंद्र गुप्ता आसिम रजा अमन बाल्मीकि वाजिद अली शाहीद हुसैन मुसाहिद खान सहित लगभग सभी सभासद मौजूद रहे