एसडीएम अमरिया ने होली को लेकर की पीस कमेटी की मीटिंग

अमरिया।होली के त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाने के लिए पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में सभी धर्म और समुदाय के लोगों ने हिस्सा लेकर आपस में शांति और सौहार्द से होली मनाने की अपील की। एसडीएम सौरभ दुबे ने पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इससे लोगों को सीख लेनी चहिए। रंग-गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो। आसामाजिक तत्वों पर निगाह रखे उन्होंने कस्बों और गांवों में हुड़दंग न करने की मौजूद लोगों से अपील की। थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने कहा कि होली पर्व को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। जिन गांवों में होलिका दहन का स्थान चिह्नित है, वहां लोग उसी स्थान पर होलिका दहन करें। कहीं भी बवाल न हो इसके लिए पुलिस नजर रख रही है। पीस कमेटी में मौजूद लोगों से होली त्यौहार व चुनाव शांति पूर्ण संपन्न कराने की अपील की। इस मौके पर एसआई जोखन सिंह, हरजीत सिंह, छोटे लाल पाल, पलविंदर सिंह, इरशाद मियां, मोहम्मद सिद्दीक, हसनैन मालिक, हरविंदर सिंह, अख्तर खान, राजपाल शर्मा, जमा मलिक, रियाज खां, कच्चन, रामदयाल वर्मा, हरिशंकर ,इरफान अंसारी, तेजा सिंह, वली अहमद खां ,इमरान कादरी व असलम जावेद अंसारी मौजूद रहे।