हादसे को दावत देती टूटी हुई पुलिया विभाग बेखबर February 20, 2020 • No name हादसे व दुर्घटनाओं को दावत दे रही टूटी पुलिया पीलीभीत माधौटाडा मार्ग पर ।विभाग ने वोड. लगाकर अपना पल्ला झाड़ लिया पीलीभीत माधौटाडा मार्ग पर टूटी पुलिया हादसे व दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। पीडब्लूडी विभाग खानापूरी करदी वोड लगाकर टूटी पुलिया पर कार्य अभी शुरू नही हुआ।है। हैमालूम हो कि -पीलीभीत माधौटाडा मार्ग पर स्थित पुलिया पिछले कई महीनों से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। पीडब्लूडी विभाग ने वोड लगाकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। टूटी पुलिया मे । कई दोपहिया वाहन फंसकर दुर्घटना ग्रस्त हो चुके है और किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी इस ओर से पूरी तरह से बेखबर होकर पुलिया को बनवाने की जहमत नही उठा रहे है