हजरत इमाम शाह वली का 93 वा उर्स का हुआ आगाज़ February 21, 2020 • No name 93 वां दो रोजा उर्से ए ख्वाजा इमाम शाह वली* 23 24 फरवरी को पूरनपुर - पीलीभीत। दा यूनाइटेड डेवलपमेंट असेंबली की ओर से जहानाबाद के सरवरा शरीफ पीलीभीत में होने वाले 23 व 24 फरवरी को दो रोजा उर्स ख्वाजा इमाम शाह वली के लिए एक प्रेस कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया। जिसकी सरपरस्ती खानकाहे आलिया इमामिया सरवरा शरीफ जहानाबाद पीलीभीत के ज़ानशीन हज़रत आफताब मियां इमामी ने की जबकि अध्यक्षता इस्लामिक स्कालर मुफ्ती साजिद हसनी ने की कुरान की तिलावत के साथ प्रेस कान्फ्रेंस का शुभारम्भ किया। मुफ्ती नूर मोहम्मद हसनी सहित उलेमा ने उर्स के इश्तहिर का विमोचन किया सरवरा शरीफ जहानाबाद पीलीभीत में होगा दो दिवसीय उर्स ख्वाजा इमाम शाह वली रहमातुल्ला के बारे में जीलानी मियां ने बताया कि 23 व 24 फरवरी 2020 को होगा कान्फ्रेंस व उर्से ख्वाजा इमाम शाह वली में कई दरगाहो के सज्जादानशीं व कई सूबो से इस्लाम के बड़े-बड़े स्कालर्स व शायरो का आगमन होगा मुरादाबाद से मौलाना मुफ्ती अशफाक हुसैन दिल्ली से मौलाना यासीन अशरफी मौलाना जहीरुल हसन हाफिज व कारी रिजवान अशरफी मुख्य अतिथि के रूप में अहले सुन्नत रिसर्च सेंटर बरेली के अध्यक्ष मशहूर स्कालर मुफ्ती साजिद हसनी कादरी रहेगें। आफताब मियां इमामी ने बताया कि केरला अस्सका फातुस्सुन्निया से हजरत मौलाना शेख सवीहुल हसन सोहरवर्दी, मौलाना जहीरुल हसन दिल्ली, मौलाना मुफ्ती इरशाद अहमद कादरी , मुफ्ती नूर मोहम्मद हसनी सहित उलेमा तशरीफ लाएगें। यह होगें कार्यक्रम उन्होंने बताया कि 23 को इशा की नमाज के बाद आल इण्डिया ख्वाजा इमाम शाह वली कान्फ्रेंस व 24 फरवरी को सुबह 9 बजे से उर्से ख्वाजा इमाम शाह वली रहमातुल्ला अलैह मनाया जायेगा। दोपहर 12 बजे ख्वाजा इमाम शाह वली रहमातुल्ला अलैह का कुल शरीफ होगा। बरेली, मुरादाबाद, बदायूं, खटीमा, पूरनपुर, बीसलपुर, बहेड़ी, शाहजहांपुर आदि इलाकों से हजारों की संख्या में लोग कान्फ्रेंस में शिरकत करेंगे। इस मौके पर रफीक अहमद, अजीज अहमद, अली अहमद, शमशद, शर्फुददीन, परवेज़, आजम खां हाजी हाशिम खान हाजी अनवार अन्सारी रिजवान अहमद सुहेल अन्सारी सहिल अन्सारी मो0 मुफ्ती साजिद हसनी कादरी मुफ्ती नूर मोहम्मद हसनी इमरान इमामी आदि लोग मौजूद रहें।