जिलाधिकारी ने किया बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

जिलाधिकारी द्वारा बोर्ड परीक्षा कन्ट्रोल रूम व परीक्षा केन्द्रों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण। पीलीभीत सूचना विभाग 25 फरवरी 2020/ जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा जनपद में चल रही हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट माध्यमिक शिक्षा उ0प्र0 बोर्ड परीक्षा को सकुशल, पारदर्शी एवं नकलविहिन तथा शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से वीरागना अवन्तीबाई जिला पंचायत बालिका इण्टर कालेज एवं राजकीय ड्रमण्ड इण्टर कालेज पीलीभीत परीक्षा केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा उक्त केन्द्रों पर परीक्षा शान्तिपूर्वक सुचारू रूप से संचालित होती पायी गयी। जनपद स्तर पर ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कलोज पीलीभीत में बने कन्ट्रोल रूम का लाइव रन भी देखा व्यवस्था को बेहतर बताया गया व प्रसन्नता व्यक्त की गयी। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक श्री संत प्रकाश सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।