खबर प्रकाशित करने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने पत्रकार को लिखा धमकी भरा मैसेज February 06, 2020 • No name खबर प्रकाशित करने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने पत्रकार को लिखा मैसेज से धमकाया पीलीभीत, बीआरसी कार्यालय अमरिया पर चल रही अध्यापक व अध्यापिकाओं की राष्ट्रीय पहल योजना के अंतर्गत ट्रैनिंग की खबर प्रकाशित करने पर बौखलाए खंड शिक्षा अधिकारी ने वाटसप मैसेज के जरिये धमकी भरा मैसेज लिखा।आपको बता दें बीआरसी अमरिया में समस्त अध्यपिकाओं व अध्यापकों की ट्रैनिंग चल रही है जिसमें शासन का आदेश है कि सभी को मेज कुर्सी पर बैठाकर ट्रैनिंग कराई जाये इसके अलावा बडा़ हाल में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी हो और प्रोजेक्टर भी लगा हो लेकिन ऐसा नही है समस्त अध्यपिकाओं व अध्यापक जमीन पर बैठकर ही ट्रैनिंग कर रहे है। शासन के अनुसार प्रत्येक प्रतिभागी पर प्रतिदिन 500 रू0 धनराशि व्यय करने का अधिकार है लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी सारी धनराशि को खतम कर मात्र खानापूर्ति कर रहे है। जिसकी खवर अमरिया प्रेस क्लव के अध्यक्ष व दैनिक बुलंद संदेश एवं नेशनल चैनल टीवी 100 व आई स्टार न्यूज के जिला व्यूरो सदर सैफी ने प्रकाशित की थी जिससे बौखलाए खंड शिक्षा अधिकारी मदनलाल ने सदर सैफी के वाटसप पर धमकी भरा मैसेज किया और खबरे प्रकाशित न करने की चेतावनी भी दी जिससे क्षुव्ध अमरिया प्रेस क्लव के समस्त पत्रकारों ने रोष जताया और प्रेस क्लव के जिलाध्यक्ष एवं जिलाधिकारी पीलीभीत से मिलकर खंड शिक्षा अधिकारी मदनलाल के विरूद्ध कार्यवाही की रणनीति तय की है।