लोक अदालत जागरूकता रैली को जिला जज ने हरि झंडी दिखाकर किया रवाना

पीलीभीत,राष्ट्रीय लोक अदालत जागरूकता रैली का हरी झण्डी दिखाकर जिला जज द्वारा किया गया शुभारम्भ पीलीभीत अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाघीश पीलीभीत के निर्देशानुसार दिंनाक 08.02.2020 को राष्ट्रीय लोक-अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसके प्रचार-प्रसार हेतु आज दिंनाक 04.02.2020 को महताब अहमद,अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राघिकरण/जनपद न्यायाघीश कमलेश दुबे अपर जिला जज/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक-अदालत एवं सुश्री सुदेश कुमारी,सचिव जिला विघिक सेवा प्राधिकरण,पीलीभीत की उपस्थिति में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ महताब अहमद,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राघिकरण/जनपद न्यायाघीश पीलीभीत के द्वारा प्रातः 10ः30 बजे हरी झण्डी दिखाकर किया गया। रैली में जनपद पीलीभीत के पूर्व माघ्यमिक विधालय पुलिस लाइन पीलीभीत,पूर्व माघ्यमिक विघालय अशरफ खां पीलीभीत,परिषदीय आर्दश पूर्व माघ्यमिक विधाालय पीलीभीत,ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज पीलीभीत,शिवाजी जू0हा0स्कूल पीलीभीत आदि कालेजों के छात्रों के द्वारा भाग लिया गया तथा रैली में मनोज कुमार शर्मा पी0एल0वी0 शौलत उल्ला खां पी0एल0वी0,शरद कान्त शर्मा,पी0एल0बी0,सचिन कुमार पी0एल0वी0 विपिन कुमार,पी0एल0वी0, के साथ समस्त न्यायिक अधिकारीगण रैली में मौजूद रहें।