मंदिर में पुजारी की हत्या जांच मे जुटी पुलिस

 बीसलपुर नगर में पीलीभीत मार्ग पर स्थित शिव मंदिर में एक साधु की निर्ममता पूर्वक हत्या होने से क्षेत्रीय लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों को मंगलवार की सुबह मंदिर परिसर में साधु का शव रक्त रंजित अवस्था में पड़ा मिला सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करते हुए शव को कब्जे में लेे लिया है। पुलिस घटना के बाद से फरार मंदिर के पुजारी रमेश की तलाश कर रही है स्थानीय लोगों के अनुसार साधु ब्रह्मचारी अक्सर भ्रमण करते रहते थे। वह कभी अयोध्या तो कभी मथुरा-वृंदावन और हरिद्वार जाया आया करते थे। अभी करीब एक सप्ताह पहले ही वह तीर्थ स्थलों से भ्रमण करके वापस लौटे थे वह कहां के रहने वाले थे, इसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है मौके पर पहुंचे सीओ धर्म सिंह मार्छाल का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला अचानक विवाद का लग रहा है। साधु का किसी बात को लेकर पुजारी से विवाद होने की संभावना है, जिसके चलते आवेश में आकर पुजारी ने कुछ लोगों की मदद से लाठी व धारदार हथियार का प्रहार करके साधु की हत्या कर दी। फरार पुजारी की तलाश की जा रही है उसके पकड़ में आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा आधार कार्ड के मुताबिक मृतक साधु का नाम विष्णु शरन ब्रह्मचारी पता जनक नंदिनी शरन ब्रह्मचारी घाट बालाजी मंदिर साबला रोड जेठाना अजमेर राजस्थान अंकित है लोगों का चर्चा का विषय है कि पुजारी ने साधु की हत्या क्यों की इसका मुख्य कारण प्रकाश में नहीं आ रहा है जबकि पुलिस क्षेत्राधिकारी का मानना है कि मामूली विवाद को लेकर साधु की हत्या कर दी गई है लेकिन क्षेत्र में लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं कि मामूली विवाद में साधु की हत्या क्यों की पुजारी ने यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है