मिशन कायाकल्प में आये प्रधानों का यात्रा भत्ता हढ़प गये खंड शिक्षाधिकारी अमरिया

पीलीभीत, अमरिया कायाकल्प गोष्ठी में ग्रामप्रधानों के यात्रा भत्ता का पैसा डकार गए खंडशिक्षा अधिकारी। शासन की पहल पर शिक्षा विभाग द्वारा 25 जनवरी को _आपरेशन कायाकल्प कार्यशाला_ अमरिया के एक मैरिज हाल में आयोजित की गई थी।जिस में विद्यालयों के हेड मास्टरों व ग्राम प्रधानों को आमंत्रित किया गया था। और भारी भरकम बजट भी दिया गया था। परंतु खंड शिक्षाधिकारी मदन लाल वर्मा की जीभ मोटे बजट पर ललचा गयी।और घटिया व अधोमानक भोजन व नाश्ते को परोसा गया। और फ़र्ज़ी बिल वाउचर लगा कर खानापूरी कर ली गयी। कार्यशाला में पहुंचे ग्रामप्रधानों को यात्रा व्यय भी दिया जाना था।परंतु खंडशिक्षा अधिकारी ने ग्रामप्रधानों के यात्रा भत्ता व्यय की रकम हढ़पने के उद्देश्य से यात्रा भत्ता व्यय ग्राम प्रधानों को भुगतान नही किया। जिस से ग्राम प्रधानों में रोष है और इसकी शिकायत शासन से करने की चर्चाएं हो रही हैं।खास बात यह कि इस कार्यशाला में ईमानदारी का लबादा ओढ़े ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी भी मौजूद थे। खंड शिक्षा अधिकारी अमरिया के कार्यालय में योगी सरकार की ज़ीरो टोलरेंस पालिसी दम तोड़ रही है। अब देखना यह है कि ईमानदार ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी मदनलाल वर्मा के खिलाफ किया कार्यवाही करेंगे।