मुख्य विकास अधिकारी ने किया तीन दिवसीय स्वच्छ भारत मिशन प्रशिक्षण का समापन

पीलीभीत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया समापन। पीलीभीत सूचना विभाग 19 फरवरी 2020/जिला ग्राम्य विकास संस्थान, पीलीभीत द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत ‘‘सुजल एवं स्वच्छ गांव’’ विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र दिनांक 17.02.2020 से 19.02.2020 का समापन श्रीनिवास मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी पीलीभीत द्वारा किया गया। अपने समापन सम्बोधन में मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले ग्राम प्रधानों, ग्राम सचिवों एवं खण्ड प्रेरकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से आपको सुजल एवं स्वच्छ गांव विषयक नवीनतम जानकारियां उपलब्ध करायी गयी है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा भूरा जल, काला जल, जल बजट, प्रति परिवार शुल्क, जल संचयन, रेट्रोफीटिंग, जैविक एवं अजैविक अवशिष्ट प्रबंधन एवं ओ0डी0एफ0 प्लस के अन्तर्गत मल कीचड़ प्रबंधन, महावारी प्रबंधन एवं अन्य बिन्दुओं पर प्रतिभागियों द्वारा स्पष्ट बताया गया है, जोकि अतुलनीय है। अतः अब आप अपनी ग्राम पंचायत में बैठक कर ग्रामवासियों को गांव को स्वच्छ रखने एवं सुजल का सेवन करने के लिये तैयार करें साथ ही आपको इस बात का भरकस प्रयास करना चाहिये कि आपका ग्राम स्वच्छ रहे और प्रत्येक ग्रामवासी को स्वच्छ जल मिल सके। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आपका कर्तव्य है कि आप अपनी ग्राम पंचायत के साथ साथ पंचायत भवन एवं विद्यालय को न सिर्फ स्वच्छ रखें बल्कि उनकी मरम्मत एवं साफ-सफाई का कार्य भी शीर्ष प्राथमिकता के आधार करवाये, साथ ही प्रत्येक विद्यालय में सुजल की भी व्यवस्था कराये। उन्होंने कहा कि आप गांव में पंचायत विभाग की 06 समितियों की बैठक करें ताकि अलग-अलग विषय पर अलग समिति गांवों के विकास की रूपरेखा तैयार करें। मिश्र ने जोर देते हुये कहा कि जल एवं प्रबंन्धन समिति की आगामी समय में महती भूमिका है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण में भाग लेने वाले ग्राम प्रधानों, ग्राम सचिवों और खण्ड प्रेरकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। श्री योगेन्द्र पाठक, जिला विकास अधिकारी द्वारा जल एवं स्वच्छता सुविधाओं के लिए संसाधनों की व्यवस्था, अनिल कुमार, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम विकास अभिकरण, पीलीभीत द्वारा सुजल एवं स्वच्छ गांव के लिए जानकारी, शिक्षा और संसूचन (आई0ई0सी0) तथा मृणाल सिंह, उपायुक्त (श्रम-रोजगार) द्वारा सुजल एवं स्वच्छ गांव के लिये समुदाय चलित कृति नियोजन प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दी। डा0 सुनील कुमार वर्मा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, पीलीभीत द्वारा गांव में पेयजल की उपलब्धता तथा मांग के बारे में प्रतिभागियों को विस्तारपूर्वक बताया गया। श्री विवेक गंगवार, जल एवं स्वच्छता विशेषज्ञ द्वारा ठोस और द्रव अपशिष्ट प्रबंधन की वर्तमान स्थिति और संचालन योजना और अपशिष्ट जल प्रबंधन और मल कीचड़ प्रबंधन के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दी यगी। इस अवसर पर श्री कंचन कुमार, ज्येष्ठ अनुदेशक, हेमेन्द्र पाल, कु0नेहा सिंह, जिला समन्वयक, स्वच्छत भारत मिशन ग्रामीण पीलीभीत आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचाल डा0 सुनील कुमार वर्मा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, पीलीभीत द्वारा किया गया और उनके द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों एवं वार्ताकारों तथा सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।