पीलीभीत,पुलिस को मिली कामयाबी जाली नोट बनाने बाले युवक को पकड़कर भेजा जेल

पीलीभीत, पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित के आदेश पर अपराधियों के धर पकड अभियान के चलते ,अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर क़े निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक न्यूरिया, एस,ओ,जी,द्वारा मुखबिर की सूचना पर गुप्ता पुल की तरफ जाने बाले सड़क के बाएं खेतो में बने मकान के पास से जाली नोट तथा जाली नोट बनाने के उपकरण सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार किए गए तथा एक अभियक्त मौका पाकर फ़रार हो गया।उनके पास से 50 रुपये क़े 84 नकली नोट एक प्रिंटर बरामद हुए।गहन पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उनका लीडर निरान है।वे लोग स्कैन करके नोट बनाते है 10,000 नकली नोट के बदले 5000 असली नोट लेते है।इनका नकली नोट चलाने का कारोबार एक वर्ष से चल रहा था।गिरफ्तार किए गए अभियक्त-गोविंद पुत्र समदुल निवासी न्यूरिया, तन्मयी सरकार/तुपई पुत्र विजय सरकार निवासी न्यूरिया, मंगली प्रसाद पुत्र अनोखेलाल निवासी थाना नबाबगंज,चिरंजीव पुत्र अनोखेलाल निवासी थाना नबाबगंज के खिलाफ मु.अ. स.50/2020 धारा 489ग व 489घ पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में थाना न्यूरिया प्रभारी बिरजराम, उत्तम कुमार,रबिन्द्र सिंह,संगीता रानी रोहित राठी सचिन कुमार थाना न्यूरिया ,अतर सिंह प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस उप निरीक्षक आलोक मिश्रा एस. ओ.जी. है.का. मनोज सिंह एस. ओ.जी. ,देवेंद्र सिंह उदयवीर सिंह, विक्रांत कुमार ,राजेन्द्र कुमार