पूरनपुर पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूइ के साथ युवक को किया गिरफ्तार February 09, 2020 • No name पीलीभीत पूरनपुर उपनिरीक्षक निर्देश कुमार चौहान,व शाहनवाज द्वारा अभियुक्त भूरा उर्फ शकील पुत्र अकील खान निवासी इंदिरा नगर कस्बा व थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत को एक अदद अवैध तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है।