संजय गांधी मेमोरियल स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव

पूूरनपुुुररसंजय गांधी मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल कायस्थान पूरनपुर का दशम वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने पहुंचकर दीप प्रज्वलित किया इसके पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ हुआ गायत्री वंदना स्वागत गीत से चले कार्यक्रम का सिलसिला घंटों चलता रहा जिसमें बच्चों ने अनेकों प्रस्तुतियां कर पधारे हुए अभिभावकों एवं अतिथियों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया सर्वोत्तम प्रस्तुतियों में शहीदों को नमन सभी पढ़ें सभी बडे़ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण बचाओ संदेश, फैंसी ड्रेस, डांडिया नृत्य, आदि खूब सराहे गए प्रवंधन सर्वेश चन्द्र जायसवाल, सुधा जायसवाल प्रधानाचार्य ने सभी का आभार प्रकट किया मुख्य अतिथि के रुप में पधारे श्री संदीप खंडेलवाल ने अपने उद्बोधन में बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने एवं सकारात्मकता के साथ निरंतर चलते हुए सफलता कैसे प्राप्त करें इस विषय में बताया उन्होंने कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती श्री खंडेलवाल ने इस मध्य "इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो न" गीत भी सुना कर श्रोताओं का मन मोहा अंत में श्री खंडेलवाल के कर कमलों से बच्चों को एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया यहां राम कृपाल कश्यप लता दिव्या सक्सेना नैंसी सक्सेना शिखा शर्मा उमेश कुमारी सविता शर्मा शिव कुमार अनूप सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे कार्यक्रम संचालक कवि विकास आर्य ने किया।