सपाइयों ने किया बजट को लेकर सब्जी की मालाऐ डालकर जताया विरोध

3 फरवरी 2010 पीलीभीत। समाजवादी महिला सभा का भाजपा सरकार द्वारा जनविरोधी बजट व आर्थिक नीतियों का घोर विरोध करते हुए किसान, गरीब, नौजवान, व्यापारियों ,छात्र-छात्रों, महिलाओं के हित में बजट में कुछ भी नहीं होने पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया । रविवार को समाजवादी महिला सभा की हजारों महिला कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एकत्रित हुए तथा भाजपा सरकार द्वारा जन विरोधी बजट का विरोध करते हुए महिला सभा की नई. जिला अध्यक्ष शक्ति गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई बैठक में सपा के नि. जिला अध्यक्ष आनंद सिंह यादव व पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद ने महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश की आधी आबादी महिलाओं की है और इस बजट में महिला छात्रों नौजवानों किसानों गरीबों के हित का अनदेखा बजट पेश किया और यह बजट अब तक का सबसे बकवास बजट है जिसे समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। बैठक के बाद महिला सभा की कार्यकर्ता गले में सब्जियों की माला पहनकर महंगाई का विरोध प्रकट करते हुए भाजपा सरकार के जनविरोधी बजट का विरोध करते हुए नारे लगाए समाजवादी महिला सभा के कार्यकर्ता समाजबादी पार्टी कार्यालय से नकटादाना सेंट अलायंस स्कूल ,बेलों का चौराहा ,कमले का चौराहा, चौक होते हुए तहसील पहुंचे वहां पहुंचकर सपा जिला अध्यक्ष ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन पढ़कर सुनाया तथा तहसीलदार को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा 1 फरवरी 2020 को प्रस्तुत बजट गरीब ,मजदूर ,किसान, महिला ,व्यापारी एवं छात्र विरोधी है। बजट ने आसमान छूती व कमरतोड़ महंगाई ,बढ़ती बेरोजगारी को नियंत्रित करने तथा किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य प्रदान करने कृषि को प्रोत्साहन देने ,छात्रों को रोजगार परक शिक्षा हेतु कोई आवश्यक प्रावधान नहीं किए गए हैं। जिससे सभी वर्ग आक्रोशित है ।समाजवादी पार्टी महिला सभा पीलीभीत भारतीय जनता पार्टी सरकार के बजट का पुरजोर विरोध करते हुए आपसे मांग करती है कि घरेलू उपभोग की वस्तुओं खाद्य पदार्थों आवश्यक वस्तुओं को बेतहाशा बढ़ती कीमतों को तत्काल नियंत्रित किया जाए। शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराकर देश के नौजवानों को रोजगार की गारंटी प्रदान की जाए। किसानों की उपज की लागत मूल्य के आधार पर उपज का लाभकारी मूल्य का निर्धारण कर किसानों को प्रदान किए जाएं ।शिक्षा को सर्वोच्च वरीयता देकर निशुल्क रोजगार हेतु आवश्यक उपलब्ध प्रबंध किए जाएं न किए जाने की स्थिति में समाजवादी महिला सभा आंदोलन बाध्य होगी । मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में निवर्तमान जिलाध्यक्ष महिला शक्ति गुप्ता गुप्ता, कमलेश परिहार ,कांति बहेलिया ,बिंदु शर्मा ,पदमा सिंह ,उर्वशी सिंह, किरण गंगवार ,सुधा यादव ,शालिनी सक्सेना, सभासद पार्वती कश्यप रुबीना, सोनी ,मीना ,शमा परवीन खान ,अनीस बेगम, रानी सक्सेना आदि हजारों महिला कार्यकर्ता थी।