सीएचसी अमरिया में तंबाकू मुक्त अभियान का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरु February 04, 2020 • No name सीएचसी अमरिया में एनसीडी पर प्रशिक्षण जारी पीलीभीत | राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अमरिया में पांच दिवसीय गैर संचारी रोगों पर आशाओं को प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस का शुभारंभ राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर और चंद्रप्रकाश ने इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रार्थना से कराया | प्रशिक्षक अमित तोमर एवं चंद्रप्रकाश ने प्रथम सत्र का शुभारंभ करते हुए गैर संचारी रोग के बारे में विस्तार से चर्चा कर तंबाकू एवं शराब के सेवन के दुष्प्रभाव को समझाया | तंबाकू के सेवन के दुष्प्रभाव और तंबाकू व शराब को छोड़ने से लाभ तथा शराब और तंबाकू के छोड़ने से होने वाले प्रभाव पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी | एनजीओ जगबीर पाल सिंह तोमर शिक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी अमित तोमर राज्य प्रशिक्षक ने तंबाकू निरोधक कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि शारीरिक गतिविधियों के माध्यम से गैर संचारी रोगों की जटिलताओं को कम किया जा सकता है जिसमें आशा की अहम भूमिका है | तनाव से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई | प्रशिक्षण में सितारा बी, देवती देवी, तरन्नुम जहां, ममता देवी, रिजवाना, हीरा कली, कुसुमा देवी, ओमवती शर्मा, पुष्पा देवी, फरहाना, विमला, दर्शन कौर, सोमवती, नीलम, राणा वी, राजेश्वरी देवी, रिंकी, संगीता, तबस्सुम, अकीला, हेमवती, सूरजमुखी, रिहाना, शारदा देवी, मैंसर जहां, शशि बाला, ममता देवी, प्रीति, प्रेमवती, राजेश्वरी, सरोज कुमारी सहित कुल 32 आशाओं ने प्रतिभाग किया | प्रशिक्षण में बीसीपीएम मजहर, मोहम्मद जफर आलम, देशराज सिंह का विशेष सहयोग रहा |