सेंट्रल बार एसोसिएशन के अताउर्रहमान बने अध्यक्ष

सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अता उर रहमान ने अपने करीबी प्रतिद्वंदी संतराम राठौर को 7 वोटों से शिकस्त देते हुए विजय प्राप्त की और महासचिव पद पर अनुराग मिश्रा एडवोकेट ने विवेक अवस्थी को 12 वोट से पीछे छोड़ते हुए विजय का हार पहना। आज सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव की जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी पी एस खरे और घनश्याम दास एडवोकेट ने बताया कि कुल 208 मतदाताओं के द्वारा कुल कुल 4 पदो के लिए आज चुनाव संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद हेतु अता उर रहमान एड को 81 संतराम राठौर एड को 74 सुरेश चंद्र श्रीवास्तव एड को 33 और जी एल वर्मा एड को 14 मत प्राप्त हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु नत्थू लाल एड को 135 और उनके प्रतद्वंद्वी विनोद कुमार कश्यप को 61 मत प्राप्त हुए कुल 2 मतदाता ने नोटा का भी प्रयोग किया। महासचिव हेतु अनुराग मिश्रा एड ने 91 विवेक अवस्थी एड ने 79 और नरसिंह कटियार ने 34 मत प्राप्त किए। कोषाध्यक्ष पद हेतु शिशिर यादव एड को 69 मत मिलने पर विजय प्राप्त हुई जबकि इसी पद हेतु सत्य्रकाश पांडेय एड को 68 ओमहरी अवस्थी एड को 53 और पंकज तिवारी एड को 10 मत प्राप्त हुए और 2 मतदाताओं ने नोटा का भी प्रयोग किया।देर शाम तक चली मतगणना के बाद विजयी उम्मीदवारों के समर्थको द्वारा उनका फूल माला पहना कर और मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया गया।वहीं असफल प्रत्याशियों के खेमे में निराशा भी देखी गई। इसके पहले 24 फरवरी को हुए नामांकन में सह सचिव उपाध्यक्ष हेतु कुल 8 सदस्यों को चुनाव अधिकारी द्वारा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है।