शहर विधायक ने चौपाल लगाकर योजनाओं की दी जानकारी February 29, 2020 • No name अमरिया तहसील क्षजत्र के करगैना करगैनी न्याय पंचायत में आज शहर विधायक संजय सिंह गंगबार ने चौपाल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा विकास कार्यों को जल्द पछर्ण कराने की बात कही इस मौकेपर खंड विकास अधिकारी डा0 मुकेश कुमार ब्लाक प्रमुख श्याम सिंह डीसी मनरेगा डीडीओ पीलीभीत सहित जनपद के विकास विभाग के अधिकारी व क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।