स्वच्छ भारत मिशन का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

जिला ग्राम्य विकास संस्था पीलीभीत द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत सुजल एवं स्वच्छ गांव विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र दिनांक 6 फरवरी से 8 फरवरी का समापन रमेश चंद्र पांडे मुख्य विकास अधिकारी पीलीभीत द्वारा किया गया अपने समापन संबोधन में मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान एवं सचिव को बैठक कर स्वच्छता एवं शुद्ध जल संबंधी कार्यों पर चर्चा करनी चाहिए और इस बात का भरसक प्रयास करना चाहिए कि प्रत्येक ग्राम स्वच्छ रहें और प्रत्येक ग्रामवासी को स्वच्छ पेय जल मिल सके उन्होंने कहा कि ग्रामों में स्वच्छता एवं स्वच्छ जल के अभाव में अनेकों प्रकार की बीमारियां होती हैं और उनके उपचार पर हमारा काफी धन व्यय होता है। यदि हम स्वच्छ वातावरण में रहेंगे और स्वच्छ जल का सेवन करेंगे तो बीमारियों पर व्यय होने वाले धन में से काफी धन की बचत हो सकती है। और उसका उपयोग हम अन्य कार्यों में कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा प्रशिक्षण में भाग लेने वाले ग्राम प्रधानों ग्राम सचिवों और खंड प्रेरकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। मुख्य विकास अधिकारी पीलीभीत द्वारा सुजल एवं स्वच्छ गांव के लिए समुदाय से संचालित नियोजन प्रक्रिया के बारे में तथा विवेक गंगवार मास्टर ट्रेनर लखनऊ द्वारा ठोस और द्रव अवशिष्ट प्रबंधन की वर्तमान स्थिति और संचालन योजना और अपशिष्ट जल प्रबंधन और मल कीचड़ प्रबंधन के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार पूर्वक बताया गया। इस अवसर पर कंचन कुमार अनुदेशक  अमित कुमार जिला सम्यक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पीलीभीत कुमारी नेहा सिंह उपस्थित रहे।