वाघ के हमले से किसान की मौत खेतों में जाने से डर रहे है लोग February 01, 2020 • No name पीलीभीत,तहसील कलीनगर क्षेत्र के गांव बैजू नगर, 2 दिन से गायब युवक का शव मिला जंगल मे टाइगर ने युवक को बनाया निवाला ग्रामीणों के अनुसार वाघ के हमले से युवक की हुई मौत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल ग्रामीणों मे वाघ की दहशत है पीलीभीत में लगातार किसान बाधों का शिकार हो रहे है। बाधों से मरने बाले किसानों की संख्या लगभग 25 से उपर है और घायलों की संख्या भी 50 के करीव है मगर इन हमलों को लेकर बन विभाग कोई गंभीरता नही दिखा रहा है।