वावा किशन सिंह का शहीदी दिवस मनाया गया February 08, 2020 • No name गुरुद्वारा श्री धन्ना भगत में परम संत बाबा किशन सिंह का शहीदी पर्व मनाया जा रहा है जिस के उपलक्ष में छह दिवसीय विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया है । इसमें अनेकों रागी जत्थे एवं संतों ने पहुंचकर पधारी हुई संगत को गुरु की वाणी सुनाकर निहाल किया गुरु का लंगर भी अटूट बताया गया यह कार्यक्रम 5 फरवरी से 10 फरवरी तक चलेगा संत बाबा बलकार सिंह जी एवं अनेकों महापुरुष पधारे हुए हैं। भारी संख्या में आसपास क्षेत्र की व दूर दूर से भी संगत पहुंच रही है, पूरनपुर से गायत्री परिवार के संदीप खंडेलवाल ने भी पहुंचकर वाहेगुरु जी के दरवार में मत्था टेका।