व्यापारियों ने आगामी रणनीति की तय कल देगे एसडीएम को ज्ञापन February 02, 2020 • No name व्यापार मंडल ने की 24 घंटे बाद बंद की रणनीति तय पीलीभीत तहसीइ अमरिया कस्वे में सर्राफा व्यापारी हिमांशु गुप्ता पर दो युवकों द्वारा गोली चलाकर जान से मारने की घटना को किया था जिसके बाद हिमांशु गुप्ता अपनी जान बचाकर भाग गये थे ये घटना आज से 11 दिन पूर्व हुई थी लेकिन स्थानीय पुलिस ने दोनो युवकों को गिरफ्तार नही किया इसके बाल अमरिया व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने थानाध्यक्ष् पुष्कर सिंह को उक्त युवकों को पकड़ने की मांग की थी लेकिन पुलिस अभी तक पकड़ने में नाकाम रही आझ व्यापारियों ने थाना परिसर में पहुंचकर 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़ने की मांग की है शाम व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने तहसील कार्यालय बैठकर आगामी कार्यक्रम की रूप रेखा तय की तथा कल उपजिलाधिकारी को संवोधित ज्ञापन देकर बंद का एलान किया जायेगा। बैठक में अध्यक्ष असगर अली मदनलाल गुप्ता,इमरान कादरी,फुरकान खां हिमांशु गुप्ता,अंकुश गुप्ता,नितेश गुप्ता, जहीर मलिक, आदि व्यापारी उपस्थित रहे