व्यापारियों ने आगामी रणनीति की तय कल देगे एसडीएम को ज्ञापन

व्यापार मंडल ने की 24 घंटे बाद बंद की रणनीति तय पीलीभीत तहसीइ अमरिया कस्वे में सर्राफा व्यापारी हिमांशु गुप्ता पर दो युवकों द्वारा गोली चलाकर जान से मारने की घटना को किया था जिसके बाद हिमांशु गुप्ता अपनी जान बचाकर भाग गये थे ये घटना आज से 11 दिन पूर्व हुई थी लेकिन स्थानीय पुलिस ने दोनो युवकों को गिरफ्तार नही किया इसके बाल अमरिया व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने थानाध्यक्ष् पुष्कर सिंह को उक्त युवकों को पकड़ने की मांग की थी लेकिन पुलिस अभी तक पकड़ने में नाकाम रही आझ व्यापारियों ने थाना परिसर में पहुंचकर 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़ने की मांग की है शाम व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने तहसील कार्यालय बैठकर आगामी कार्यक्रम की रूप रेखा तय की तथा कल उपजिलाधिकारी को संवोधित ज्ञापन देकर बंद का एलान किया जायेगा। बैठक में अध्यक्ष असगर अली मदनलाल गुप्ता,इमरान कादरी,फुरकान खां हिमांशु गुप्ता,अंकुश गुप्ता,नितेश गुप्ता, जहीर मलिक, आदि व्यापारी उपस्थित रहे